Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 15:31

जयपुर : राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज कहा कि इस सत्र में डैथ ओवरों में गेंदबाजी उनकी टीम के लिये चिंता का सबब नहीं होगा क्योंकि उनके अनुभवी गेंदबाज टीम में लौट आये हैं और कुछ नये रोमांचक खिलाड़ियों के साथ करार हुआ है।
टीम के कप्तान और कोच द्रविड़ ने कहा,‘‘ हमें शान टैट, केविन कूपर और श्रीसंत जैसे प्रमुख गेंदबाजों की कमी खली थी। शेन वाटसन भी अधिकांश मैच नहीं खेल सके थे जिससे डैथ ओवरों में अनुभवहीन गेंदबाजों से काम चलाना पड़ा था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा लेकिन इस बार हम बेहतर तैयारी के साथ आये हैं। नीलामी में हमने फिडेल एडवर्डस और जेम्स फाकनेर पर पैसा लगाया।’’
द्रविड़ ने यहां आधिकारिक फैनवियर कलेक्शन के लांच के मौके पर कहा ,‘‘ टैट और आस्ट्रेलिया के जेम्स फाकनेर की तरह एडवर्डस के पास अच्छी रफ्तार है। श्रीसंत भी फिट है और नेट पर अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। वह खुद को साबित करने को बेकरार है और यही वजह है कि अभ्यास मैचों के बाद भी उसने नेट पर अ5यास किया।’’ उन्होंने संकेत दिया कि शेन वाटसन को टूर्नामेंट में गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इसका फैसला वाटसन को ही लेना है।
द्रविड़ ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि वह कुछ मैचों में गेंदबाजी करेगा लेकिन यह फैसला उसे लेना है। वह गेंदबाजी करे या नहीं, टीम के लिये वह बड़ा खिलाड़ी है । वह छह अप्रैल की सुबह दिल्ली आयेगा और पहला मैच नहीं खेल सकेगा लेकिन बाकी मैचों में उपलब्ध रहेगा।’’ उन्होंने यह नहीं बताया कि अजिंक्य रहाणे के साथ पारी की शुरूआत कौन करेगा।
उन्होंने कहा,‘‘ हमारे पास कई विकल्प है। अजिंक्य और मैने शीषर्क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम अपनी रणनीति पर विचार कर रहे हैं जिनका अभी खुलासा नहीं किया जा सकता।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 15:31