Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 19:11

मुंबई : सुरेश रैना छोटे प्रारूपों में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज माने जाते हैं लेकिन बायें हाथ के इस बल्लेबाज का मानना है कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है।
रैना ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है। इससे मेरे पास शाट खेलने के लिये समय होता है। जब मैंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज में (2010 के विश्व टी20 में) शतक लगाया था तो मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आया था।’
उन्होंने कहा, ‘आपको ध्यान लगाने और यह सोचने की जरूरत होती है कि आपको किस पर हावी होना है। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और उम्मीद है कि आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’
रैना का मानना है कि आईपीएल के पिछले पांच सत्र में सीएसके की सफलता के पीछे उसका व्यवस्थित ढांचा है। उन्होंने कहा, ‘विषम परिस्थितियों में मैच जीतना महत्वपूर्ण होता है। हमारे पास अच्छा ढांचा है और इस सत्र में प्रत्येक अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। इसलिए मैं इस आईपीएल को लेकर वास्तव में रोमांचित हूं।’
रैना ने कहा, ‘अभी सत्र की शुरुआत हुई है। प्रतिबद्धता और अनुशासन बनाये रखना जरूरी है। जो भी दबाव में आएगा उसकी हार होगी। साथ में रहना तथा प्रत्येक अ5यास सत्र को गंभीरता से लेना और रणनीति के हिसाब से चलना महत्वपूर्ण है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 19:11