Last Updated: Wednesday, May 22, 2013, 12:55

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के दिनेश कार्तिक पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
कार्तिक को अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया। इसमें मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है। मुंबई की पारी के 11वें ओवर में रविंद्र जडेजा को स्वीप शाट खेलने के प्रयास में कार्तिक चूके और अंपायर ने पगबाधा आउट करार दिया। कार्तिक ने अंपायर की ओर बल्ला दिखाकर असंतोष जाहिर किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 22, 2013, 12:55