दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलेंगे वाटसन

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलेंगे वाटसन

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलेंगे वाटसन नई दिल्ली : राजस्थान रायल्स के आस्ट्रेलियाई आल राउंडर शेन वाटसन शनिवार को यहां फिरोजशाह कोटला में अपनी टीम के दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होने वाले शुरूआती आईपीएल मैच में नहीं खेलेंगे।

ऐसा पता चला है कि वाटसन मैच से पहले यहां नहीं पहुंच सकेंगे जिससे वह दूसरे मैच के बाद ही उपलब्ध होंगे। राजस्थान रायल्स ने कोटला में ढाई घंटे तक ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और अंजिक्य रहाणे ने अभयास किया।

वेस्टइंडीज के आल राउंडर केविन कूपर का भी पहले मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है क्योंकि उनके दायें घुटने में आइस पैक लगा हुआ था।

टीम सूत्रों के अनुसार केरल के युवा विकेटकीपर संजू सैमसन आईपीएल में आगाज करेंगे जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण में भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और वेस्टइंडीज के फिदेल एडवर्डस के शामिल होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 17:51

comments powered by Disqus