Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 16:31

नई दिल्ली : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में अदालत ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और 22 अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि मंगलवार को उस समय 18 जून तक के लिए बढा दी जब दिल्ली पुलिस ने सूचित किया कि इनके खिलाफ मकोका के प्रावधान लगाये गये हैं।
पुलिस ने अदालत को बताया कि महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के प्रावधान सभी 26 आरोपियों के खिलाफ लगाये गये हैं क्योंकि वे अपराध जगत सरगना दाउद इब्राहिम एवं उसके सहयोगी छोटा शकील के गैर कानूनी कृत्यों में कथित रूप से मदद कर रहे थे।
मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा को यह भी सूचित किया गया कि मकोका की मदद से पुलिस आरोपियों से हिरासत में और पूछताछ कर सकेगी ताकि मामले में संगठित अपराध को बेनकाब किया जा सके।
इन 26 आरोपियों में से आईपीएल खिलाड़ी अंकित चव्हाण और श्रीसंत के मित्र अभिषेक शुक्ला जमानत पर हैं। सह आरोपी अश्विनी अग्रवाल को मुंबई की एक अदालत के पेशी वारंट पर वहां भेजा गया है। मजिस्ट्रेट अदालत की बजाय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव जैन अब मामले के 16 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे क्योंकि मकोका लगा दिया गया है।
जिन 16 आरोपियों ने जमानत याचिका पेश की है उनमें श्रीसंत शामिल हैं। मामले में मकोका लगाये जाने के कदम का आरोपियों के वकील ने यह कहते हुए विरोध किया कि इसके लिए पुलिस के पास मंजूरी नहीं है।
सट्टेबाज चंद्रेश पटेल की ओर से पेश वकील डी पी सिंह ने दलील दी कि आरोपियों को मुंबई में जमानत प्रदान की गयी है जबकि यहां मकोका लगाया गया है। आरोपियों के तार कथित रूप से डी कंपनी से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने दलील दी, ‘खिलाड़ी किसी संगठित अपराध गिरोह में शामिल होने के आरोपी कैसे हो सकते हैं।’ मामले के 24 अन्य आरोपियों में श्रीसंत, राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला, पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अमित कुमार सिंह, पूर्व रणजी खिलाड़ी मनोज गुड्डेवार एवं बाबूराव शामिल हैं।
सट्टेबाज जीजू जनार्दन, दीपक कुमार, मनन भट्ट, चंद्रेश पटेल, रमाकांत अग्रवाल, राकेश, सुनील भाटिया, किरण डोले, अश्विनी अग्रवाल, मोहम्मद याहया, अजय गोयल, लव गर्ग, अमित गुप्ता, भूपेन्द्र नागर, सुनील सक्सेना, सैयद दुरेज अहमद, बाउंसर विकास चौधरी तथा व्यवसायी विनोद शर्मा एवं नितिन जैन भी मामले में आरोपी हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 4, 2013, 14:30