धीमी ओवर गति के लिए द्रविड़ पर लगा जुर्माना

धीमी ओवर गति के लिए द्रविड़ पर लगा जुर्माना

धीमी ओवर गति के लिए द्रविड़ पर लगा जुर्मानाजयपुर : राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ पर सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के आठवें मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

मैच के अंत में राजस्थान रॉयल्स टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके। राजस्थान ने यह मैच 19 रनों से जीता।

चूंकि यह द्रविड़ की पहली गलती थी, लिहाजा उन पर 20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

दूसरी गलती पर गवर्निंग काउंसिल ने 40 हजार डॉलर जुर्माना का प्रावधान रखा है। तीसरी बार गलती दोहराई गई तो 50 हजार डॉलर के साथ-साथ कप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 17:16

comments powered by Disqus