धोनी के धमाके से चेन्नई ने दिल्ली को दिया 169 रन का लक्ष्य

धोनी के धमाके से चेन्नई ने दिल्ली को दिया 169 रन का लक्ष्य

धोनी के धमाके से चेन्नई ने दिल्ली को दिया 169 रन का लक्ष्य चेन्नई : कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के तेजतर्रार अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार विकेट पर 168 रन बनाए। धोनी ने 35 गेंद में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली। उन्होंने रविंद्र जडेजा (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 और ड्वेन ब्रावो (नाबाद 12) के साथ पांचवें विकेट के लिए तीन ओवर में 37 रन की अटूट साझेदारी की। दिन के पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की शिकस्त के साथ प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद सुपरकिंग्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज दबाव में दिखे और खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। धोनी ने हालांकि मध्यक्रम में उतरते हुए आतिशी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे सुपरकिंग्स के लिए मुरली विजय :31: और माइक हसी :26: ने पहले विकेट के लिए 7 . 2 ओवर में 61 रन जोड़े। दोनों ने शुरूआत में धीमी बल्लेबाजी की।

विजय को तीन रन के निजी स्कोर पर आशीष नेहरा की गेंद पर विकेटकीपर धीरज जाधव ने जीवनदान दिया। हसी ने इरफान पठान पर लगातार दो चौके के साथ रनों की खामोशी तोड़ने की कोशिश की।

विजय ने इसके बाद तेवर दिखाते हुए उमेश यादव पर चौका और फिर योहान बोथा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। उन्होंने हसी के साथ छह ओवर में टीम का स्कोर 47 रन तक पहुंचाया।

विजय हालांकि जब अच्छी में दिख रहे थे तब बेन रोहरर के सटीक निशाने पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 23 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा।

हसी भी इसके बाद यादव की गेंद को पुल करने की कोशिश में वीरेंद्र सहवाग को कैच दे बैठे जबकि रीलोफ वान डेर ने सुरेश रैना (07) को एक्सट्रा कवर में कप्तान डेविड वार्नर के हाथों कैच कराया जिससे दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 74 रन हो गया।

धोनी और जडेजा ने 14 ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। दोनों ने 6 . 2 ओवर में 57 रन जोड़कर रन गति बढ़ाई। धोनी ने पठान पर लांग आन पर छक्का जड़ा लेकिन सिद्धार्थ कौल ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। धोनी ने नेहरा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन जडेजा 17 गेंद में 24 रन बनाने के बाद यादव की गेंद पर अपना आफ स्टंप गंवा बैठे।

धोनी ने अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कौल और नेहरा पर छक्के मारे और इस दौरान सिर्फ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। सुपरकिंग्स ने अंतिम सात ओवर में 76 रन बटोरे। दिल्ली की तरफ से यादव ने 26 रन देकर दो जबकि वान डेर मर्व ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 22:08

comments powered by Disqus