`धोनी ने गेंदबाजों पर कभी दबाव नहीं बनाया`

`धोनी ने गेंदबाजों पर कभी दबाव नहीं बनाया`

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना उनके जीवन का सबसे अच्छा दौर है।

मोहित ने कहा कि यह शायद मेरे जीवन का सबसे आच्छा दौर है कि मैं उनकी (धौनी) कप्तानी में खेल रहा हूं। वह कभी हम पर किसी तरह का दबाव नहीं डालते। वह हमेशा हमें प्रोत्साहित करते रहते हैं। चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, वह हम पर कभी दबाव नहीं बनाते। इससे पहले मैंने इतना सकारात्मक किसी को नहीं देखा।

हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले मोहित को घरेलू श्रृंखला में उनके बेहतरीन खेल की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम के लिए खरीदा था। गुरुवार को हुए आईपीएल मुकाबले में मोहित ने दिल्ली डेयरडेविल्स के शीर्ष तीन बल्लेबाजों, डेविड वार्नर, मनप्रीत जुनेजा और वीरेंद्र सहवाग के विकेट चटकाए और चेन्नई को दिल्ली पर भारी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि मैच में शानदार प्रदर्शन करने के एक दिन बाद मोहित ने स्वीकार किया कि वह मैच से पहले थोड़ा घबरा रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 21:40

comments powered by Disqus