Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 12:24
नई दिल्ली : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से लेकर फर्राटा के बादशाह उसेन बोल्ट तक ट्विटर की दुनिया ने क्रिस गेल की नाबाद 66 गेंद पर नाबाद 175 रन की तूफानी पारी मंगलवार को पूरे अदब से सलाम किया। टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे जबर्दस्त पारी खेलने पर हर किसी ने गेल को सराहना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
धोनी ने तो मजाकिया अंदाज में कहा कि गेल की पारी देखकर उन्हें खुशी हो रही है कि उन्होंने गेंदबाज बनने के बजाय विकेटकीपर बनने का फैसला किया। धोनी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि जिंदगी पूरी तरह सही फैसले करने से जुड़ी हुई है। आज गेल को बल्लेबाजी करते हुए देखकर मुझे लगा कि मैंने विकेटकीपर बनकर सही फैसला किया।
‘सर जडेजा सीरीज’ के बाद उन्होंने फिर से अपने मजाकिया अंदाज को पेश किया। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि जब भी आरसीबी बेंगलूर में खेलता है तब एचएएल अपने हल्के लड़ाकू विमान तेजस की उड़ान निलंबित कर देता है। इसकी परवाह नहीं कि वह तय कार्यक्रम से बाद में उड़ान भरता है। इसके लिए गेल का शुक्रिया। बोल्ट ने ट्वीट किया। ‘मास्टरफुल परफोरमेन्स हेनरी गेल।’
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने अपने इस पूर्व साथी की पारी को देखकर ट्वीट किया कि मुझे यह पसंद है जब गेल बल्लेबाजी करता है तो क्षेत्ररक्षक दर्शक बन जाते हैं और दर्शक क्षेत्ररक्षक बन जाते हैं। घर में बैठकर जबरदस्त हिंटिंग का आनंद ले रहा हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 20:31