नरेन को सहवाग लगते हैं सबसे खतरनाक बल्लेबाज| Sunil Narainm

नरेन को सहवाग लगते हैं सबसे खतरनाक बल्लेबाज

नरेन को सहवाग लगते हैं सबसे खतरनाक बल्लेबाजकोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज सुनिल नरेन का मानना है कि अब तक उन्होंने जितने भी बल्लेबाजों को गेंदबाजी की उनमें दिल्ली डेयरडेविल्स के वीरेंद्र सहवाग सबसे खतरनाक हैं।

शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब नरेन ने कहा,"मैंने जितने भी बल्लेबाजों को गेंदबाजी की सहवाग सबसे खतरनाक हैं। कोई भी स्थिति हो, वह अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं।"

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मैच में कोलकाता ने दिल्ली को छह विकेट से हराया था। नरेन ने इस मैच में 4 बल्लेबाजों को आउट किया था।

नरेन ने आईपीएल के पिछले संस्करण में 24 विकेट लिए थे और कोलकाता को पहली बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। वह मात्र एक विकेट से पर्पल कैप मिलने से चूक गए थे।

नरेन ने कप्तान गंभीर द्वारा उनके प्रयोग के बारे में कहा, "दूसरे कप्तानों ने मेरा उपयोग बेहतर किया। किंतु गंभीर ने वास्तव में मेरा सही प्रयोग किया।"

नरेन ने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को दुनिया का सबसे बेहतर स्पिन गेंदबाज बताया। साथ ही नरेन ने भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को गेंदबाजी करने की इच्छा जताई।

"मैं सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी कर चुका हूं। अगर मुझे मौका मिले तो मैं सुनील गावस्कर को गेंदबाजी करना चाहूंगा।" (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 19:57

comments powered by Disqus