Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 16:02
नई दिल्ली : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सीनियर अधिकारी ने सूचित किया कि अगर शरद पवार विपक्षी गुट की अगुवाई करते हैं तो कैब बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के खिलाफ वाले खेमे का साथ नहीं देगा। जगमोहन डालमिया की अगुवाई वाला संघ विवादास्पद बोर्ड अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग के मूड में नहीं है क्योंकि कैब और पवार के बीच लंबे समय से मतभेद रहे हैं, जिससे वह केन्द्रीय कृषि मंत्री के साथ किसी भी तरह नहीं जुड़ेगा।
सीनियर अधिकारी ने कहा कि कैब में अब भी यही भावना है कि बतौर आईसीसी अध्यक्ष पवार ने कैब को ईडन गार्डंस पर 2011 विश्व कप का भारत बनाम इंग्लैंड मैच बरकरार रखने के लिये कुछ प्रयास नहीं किया था। एक संघ का काम भी पूरा नहीं हुआ था लेकिन उन्हें समय मिल गया। यह कैब के लिए बड़ा आघात था और हम इसके लिए अब भी पवार को जिम्मेदार मानते हैं। बल्कि कैब के पवार के साथ कटु रिश्ते 2004-05 तक पुराने हैं जब डालमिया और पवार ने बीसीसीआई के इतिहास में दो सबसे कड़वे चुनाव चुने थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 16:02