पहले मैच में हार से हताश नहीं है चेन्नई: जडेजा

पहले मैच में हार से हताश नहीं है चेन्नई: जडेजा

पहले मैच में हार से हताश नहीं है चेन्नई: जडेजामोहाली : चेन्नई सुपरकिंग्स ने भले ही घरेलू मैदान पर अपना पहला मैच गंवा दिया हो लेकिन आलराउंडर रविंदर जडेजा ने कल यहां कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इससे हताश नहीं है। जडेजा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम पिछले मैच में हार से हताश नहीं हैं। यह टी20 है जिसमें चीजें तेजी से बदल सकती है। इसलिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। ’’

जडेजा ने कहा कि दो बार के चैंपियन चेन्नई के अभिन्न अंग रहे दक्षिण अफ्रीकी एल्बी मोर्कल टीम से जुड़ गये हैं और पूरी तरह से फिट हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि पुणे वारियर्स पर शानदार जीत से टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘हमारी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण अच्छा रहा। हमने उन सभी विभागों को चिन्हित किया है जिन पर हमें ध्यान देना है। क्षेत्ररक्षण ऐसा विभाग है जिसमें कोई भी विपक्षी से काफी आगे निकल सकता है और हमने ऐसा किया। युवा गुरकीरत ने रोस टेलर का जो शानदार कैच लिया था वह मैच का महत्वपूर्ण क्षण था। ’’ गिलक्रिस्ट से पूछा गया कि क्या गेंदबाजी टीम का मजबूत स्तंभ है, उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर। यदि हम इसी तरह की गेंदबाजी करते हैं तो यह हमारी ताकत होगी। ’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 10:57

comments powered by Disqus