Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 18:32

पुणे : गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल छह में आज यहां पुणे वारियर्स को नौ विकेट पर 99 रन के स्कोर पर रोक दिया। किंग्स इलेवन की ओर से अजहर महमूद ने 19 जबकि प्रवीण कुमार ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। टीम के अन्य तीन गेंदबाजों रेयान हैरिस, परविंदर अवाना और पीयूष चावला ने भी किफायती गेंदबाजी की और क्रमश: 12, 16 और 19 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया।
पुणे का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। टीम की ओर से अभिषेक नायर ने 26 गेंद में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 25 रन बनाए जबकि रोबिन उथप्पा ने 19 रन की पारी खेली।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पुणे वारियर्स की शुरूआत काफी खराब रही। भारतीय टीम से बाहर चल रहे प्रवीण ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर मनीष पांडे (00) को बोल्ड कर दिया।
चोटिल युवराज सिंह की जगह टीम में शामिल टीएल सुमन (06) ने महमूद की गेंद पर मिड आफ में प्रवीण को आसान कैच थमाया जबकि मार्लन सैमुअल्स (03) दूसरा रन चुराने की कोशिश में रन आउट हुए जिसके टीम का स्कोर तीन विकेट पर 29 रन हो गया।
सलामी बल्लेबाज उथप्पा ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने प्रवीण और हैरिस पर चौके जड़े। किंग्स इलेवन के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने नौवें ओवर में गेंद चावला को थमाई जिन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर उथप्पा को आगे बढ़कर खेलने को मजबूर किया। उथप्पा पूरी तरह से चूक गए और गेंद विकेटों में समा गई। उन्होंने 23 गेंद की अपनी पारी में दो चौके मारे।
पुणे के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (04) ने अवाना पर चौके के साथ शुरूआत की लेकिन इस तेज गेंदबाज की उछाल लेती अगली गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई गिलक्रिस्ट के दस्तानों में पहुंच गई। लगातार झटके लगने के कारण पुणे वारियर्स की रन गति काफी कम रही और टीम पहले 10 ओवर में पांच विकेट पर 38 रन ही बना सकी जिसमें सिर्फ चार चौके शामिल रहे।
टेलर और नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन टेलर को उस समय पवेलियन लौटना पड़ा जब उन्होंने प्रवीण की गेंद को पुल किया और फाइन लेग बाउंड्री पर गुरकीरत सिंह ने अपनी दायीं और दौड़ते हुए शानदार गोता लगाकर कैच लपक लिया। टेलर ने 19 गेंद का सामना करते हुए एक चौका मारा।
मिशेल मार्श (15) ने प्रवीण के ओवर में छक्का और फिर चौका जड़कर तेवर दिखाए लेकिन हैरिस ने उन्हें बोल्ड कर दिया। पुणे की टीम अंतिम चार ओवर में सिर्फ 21 रन जोड़ सकी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 18:32