Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 14:46

मुंबई : मुंबई इंडियन्स के आलराउंडर कीरोन पोलार्ड का यहां आईपीएल मैच में राजस्थान रायल्स के बल्लेबाज शेन वाटसन के आउट होने के बाद जश्न मनाने के तरीके की रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कड़ी आलोचना करते हुए उसे ‘कायरता’ करार दिया।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे लगता है कि जब भी आप बल्लेबाज को आउट करके उसे बाहर जाने का इशारा करते हो तो यह कायरता का काम होता है। यह मेरी निजी राय है। जब भी बल्लेबाज को आउट करते हो तो वह प्रतिक्रिया नहीं करता लेकिन आप उसे बाहर जाने का इशारा करते हो । ’
द्रविड़ ने वानखेड़े स्टेडियम में घटी घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा, ‘मैदान पर कुछ कहना खेल का हिस्सा है। खेल के समय कुछ बातें करना कुछ ताने कसना चलता है लेकिन मेरी निजी राय है कि जब आप बल्लेबाज को आउट करके उसे बाहर जाने के लिये कहते हो तो यह कायरता होती है। ’
इसकी शुरुआत तब हुई जब बल्लेबाजी के लिये क्रीज पर उतरे वाटसन को पोलार्ड ने कुछ कहा। इससे आस्ट्रेलियाई आलरांडर झल्ला गया और दोनों के बीच झड़प हो गयी। मैदानी अंपायरों ने हस्तक्षेप करके दोनों खिलाड़ियों को अलग किया। पोलार्ड ने बाद में वाटसन का कैच लिया। वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने कैच का जश्न बनाने के बाद वाटसन को हाथ के इशारे से बाहर जाने को कहा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 14:46