प्रशंसकों की प्रार्थना से सनराइजर्स बढ़ेगा आगे: श्रीकांत

प्रशंसकों की प्रार्थना से सनराइजर्स बढ़ेगा आगे: श्रीकांत

प्रशंसकों की प्रार्थना से सनराइजर्स बढ़ेगा आगे: श्रीकांतहैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के सलाहकार के. श्रीकांत ने कहा कि आंध्र प्रदेश में टीम के प्रशंसकों की प्रार्थनाओं से मिली ऊर्जा उन्हें आईपीएल के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में मदद करेगी।

श्रीकांत ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘हमें सेमीफाइनल में प्रवेश करने का पूरा भरोसा है। मैं हमेशा ही हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के लोगों की प्रार्थनाओं पर विश्वास करता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी उर्जा हमें जीत की लय बनाये रखने में मदद करेगी।’ शुरू में डगमगाने के बाद सनराइजर्स की टीम ने लगातार मैचों में जीत दर्ज की है। टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण अच्छा है।

उन्होंने कहा, ‘चीजें जिस तरह से चल रही हैं, उससे हम काफी खुश हैं। एक अच्छी चीज है कि टीम का जज्बा बहुत अच्छा है। ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी बढ़िया है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 19:35

comments powered by Disqus