Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 23:06

कोलकाता : किंग्स इलेवन पंजाब मंगलवार को दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच खेल रही थी लेकिन टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा कोलकाता के पंचतारा होटला के काफी शॉप में बैठकर क्रिस गेल की तूफानी पारी का मजा ले रही थी। किंग्स इलेवन के मैचों के दौरान अक्सर मौजूद रहने वाली जिंटा मंगलवार को फिरोजशाह कोटला के मैच में नहीं पहुंची।
उन्हें यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के टीम होटल में देखा गया। होटल में चश्मदीद ने बताया कि जिंटा कल से यहां है। उसने कहा कि वह सलवार कमीज में थी और होटल के काफी शॉप में उन्होंने पुणे वारियर्स के खिलाफ क्रिस गेल की तूफानी पारी का लुत्फ उठाया। किंग्स इलेवन की टीम केकेआर के खिलाफ 26 अप्रैल को होने वाले मैच के लिये कल यहां पहुंचेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 23:06