फिक्सिंग के खात्मे के लिए सफाई की जरूरत: जगदाले

फिक्सिंग के खात्मे के लिए बड़ी सफाई की जरूरत: जगदाले

फिक्सिंग के खात्मे के लिए बड़ी सफाई की जरूरत: जगदालेइंदौर : बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा दे चुके संजय जगदाले ने शनिवार को जोर देकर कहा कि आईपीएल के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से क्रिकेट को हुए भारी नुकसान की भरपाई और खेल प्रेमियों का विश्वास बहाल करने के लिये बड़ी सफाई की जरूरत है।

जगदाले ने यहां चुनिंदा संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘आईपीएल में फिक्सिंग की गलत घटनाओं से क्रिकेट को खासा नुकसान हुआ है। इससे उबरने के लिये बड़ी सफाई करनी पड़ेगी। लेकिन यह काम इतनी जल्दी नहीं होगा, क्योंकि नुकसान बहुत बड़ा है।’

62 वर्षीय खेल प्रशासक ने कहा कि क्रिकेट में फिक्सिंग को रोकना बड़ा कठिन है और बीसीसीआई की अपनी सीमाएं हैं। लेकिन बीसीसीआई अपने निगरानी तंत्र को और मजबूत बनाकर फिक्सिंग पर अंकुश लगा सकता है। इसके साथ ही, बीसीसीआई को फिक्सिंग के दोषी क्रिकेटरों के लिये कड़ी सजा के प्रावधान करने होंेगे।

जगदाले ने कहा, ‘क्रिकेट प्रेमियों का खोया विश्वास बहाल करने के लिये बीसीसीआई के सभी कर्ता.धर्ताआें को सबसे पहले दृढ़ इच्छाशक्ति दिखानी होगी और मिलकर कदम उठाने होंगे।’ उन्होंने एक सवाल पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बीसीसीआई को सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के दायरे में लाये जाने से फिक्सिंग रोकने में मदद मिल सकती है।
जगदाले ने कहा, ‘अगर श्रीसंत ने (स्पॉट फिक्सिंग के तहत) कमर में रुमाल खोंसकर गेंद फेक दी, तो इसमें आरटीआई क्या करेगा।’ उन्होंने कहा कि वह इस विचार के भी पक्ष में नहीं हैं कि बीसीसीआई या किसी अन्य खेल संगठन को केंद्रीय खेल मंत्रालय के तहत लाया जाना चाहिये।

जगदाले ने वर्ष 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में करोड़ों रुपये के कथित घोटाले की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल भी तो खेल मंत्रालय के तहत ही हुए थे। इन खेलों के आयोजन से खेल मंत्री सीधे जुड़े थे। मुझे इस बारे में ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है।’ बीसीसीआई के सचिव और कोषाध्यक्ष पदों से क्रमश: जगदाले और अजय शिरके के इस्तीफों से बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन पर इस क्रिकेट संगठन का अध्यक्ष पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया है।

इस बारे में पूछे जाने पर जगदाले ने कहा, ‘मेरे इस्तीफे का श्रीनिवासन के पद छोड़ने या नहीं छोड़ने से कोई संबंध नहीं है। मेरा इस्तीफा मेरा निजी निर्णय था। श्रीनिवासन इस्तीफा देंगे या नहीं, यह उनका निर्णय होगा।’ जगदाले ने स्पष्ट किया कि वह चेन्नई में कल दो जून को बीसीसीआई की बुलायी आपात बैठक में शामिल नहीं होंगे।

उन्होंने कहा, ‘जब मैंने बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है, तो मेरा इस बैठक में शामिल होने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। अब मैं इस बैठक में किस हैसियत से जाउंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 1, 2013, 18:32

comments powered by Disqus