फिक्सिंग प्रकरण: बीसीसीआई जांच समिति के प्रमुख होंगे रवि शास्त्री!

फिक्सिंग प्रकरण: बीसीसीआई जांच समिति के प्रमुख होंगे रवि शास्त्री!

फिक्सिंग प्रकरण: बीसीसीआई जांच समिति के प्रमुख होंगे रवि शास्त्री! ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ताजा स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन की संदिग्ध संलिप्तता की जांच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच समिति में पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री तथा बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अजय शिरके के रहने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, रवि शास्‍त्री इस जांच समिति के प्रमुख होंगे।

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि आईपीएल प्रशासनिक परिषद के सदस्य शिरके एवं शास्त्री के अलावा इस जांच समिति में शामिल तीसरे सदस्य एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश होंगे। बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण जेटली, आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला तथा बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले के भी इस समिति में शामिल रहने की उम्मीद जताई जा रही थी।

बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने रविवार को जांच समिति गठित करने की घोषणा की और निष्पक्ष जांच किए जाने का आश्वासन दिया। श्रीनिवासन ने कहा कि जांच समिति गठित करने या समिति की कार्यप्रणाली में उनकी कोई भूमिका नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि गुरुनाथ, श्रीनिवासन के दामाद हैं। गुरुनाथ को आईपीएल के ताजा स्पॉट फिक्सिंग मामले में संलिप्त होने के आरोप में मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 10:13

comments powered by Disqus