Last Updated: Wednesday, May 22, 2013, 14:41
चंडीगढ़ : सटोरियो से कथित ताल्लुकात के मामले में पकड़े गए अभिनेता विंदू रंधावा के भाई ने कहा कि उनका भाई आईपीएल स्पाट फिक्सिंग में शामिल नहीं है।
अमरीक सिंह ने मुंबई रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि मैं कभी यह विश्वास नहीं कर सकता कि वह इसमें शामिल है। जांच पूरी होने दो। विंदू पाक साफ निकलेगा। पहलवान और अभिनेता दारा सिंह के बेटे वीरेंद्र सिंह रंधावा उर्फ विंदू को कल मुंबई में जुहू स्थित उनके आपास से गिरफ्तार किया गया।
अमरीक ने कहा कि कि बिग बास तीसरे सत्र के विजेता विंदू मुंबई में जाना पहचाना नाम है। उन्होंने कहा कि पूरा मुंबई उसे जानता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसमें कोई आपराधिक बात है। भगवान की दया से हमारे पास सब कुछ है और हमें किसी से कुछ नहीं चाहिए। अमरीक ने कहा कि उनका परिवार जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग देगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 22, 2013, 14:41