Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 14:02
मुंबई : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग घोटाले से निराश भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने आज कहा कि यह घोटाला ‘शर्मनाक’ होता जा रहा है लेकिन इसके बावजूद वह अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का इस्तीफा मांगने से बचे ।
शाह ने आज यहां एक बयान में कहा,‘‘ यह बहुत ही अफसोस और निराशाजनक बात है। अब स्थिति और ज्यादा खराब होती जा रही है लेकिन जहां तक श्रीनिवासन के इस्तीफे का सवाल है यह मामला खुद श्रीनिवासन और बीसीसीआई के नियमों के बीच रहना चाहिये ।’’ बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय शिरके और सचिव संजय जगदले के इस्तीफे और भारी विरोध के बावजूद श्रीनिवासन अपने पद पर बने हुए हैं और उन्होंने लगातार मांग के बावजूद इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है।(एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 14:02