Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 13:11

चेन्नई : मुंबई पुलिस के चार सदस्यीय दल ने आज चेन्नई सुपरकिंग्स के निलंबित मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गुरूनाथ मयप्पन के आवास की तलाशी ली। मयप्पन को आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इस तलाशी से तीन दिन पहले दो सदस्यीय दल मयप्पन से पूछताछ करने के लिए यहां आया था लेकिन वहां किसी के मौजूद नहीं होने पर वे उनके घर पर समन की प्रति चिपकाकर चले गये जिसमें उनसे मुंबई में हाजिर होने के लिए कहा गया था।
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ को 24 मई को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह पूछताछ के लिए हाजिर होने की शाम पांच बजे की समयसीमा गुजरने के बाद अपने विशेष विमान से मुंबई पहुंचे थे।
चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक उस समय संकट में फंस गये थे जब दिग्गज हस्ती दारा सिंह के बेटे अभिनेता विन्दू ने कथित रूप से मुंबई पुलिस से कहा कि मयप्पन ने सट्टेबाजी के जरिये एक करोड़ रूपये गंवाए। विन्दू आईपीएल मैचों के दौरान मयप्पन के साथ कथित रूप से ‘लगातार संपर्क’ में था।
गुरूनाथ को मुंबई की एक अदालत ने कल पांच दिन की हिरासत में भेजा था। पुलिस ने अदालत से कहा था कि वह मैच फिक्स करने के बाद आईपीएल मैचों पर बड़ा सट्टा लगाते थे।
बीसीसीआई ने आज चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरूनाथ को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी भूमिका पर लंबित जांच पूरी होने तक क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में शामिल होने और खासकर चेन्नई की टीम के साथ जुड़ने के चलते निलंबित कर दिया। पुलिस ने अदालत से यह भी कहा कि गुरूनाथ ने चेन्नई की टीम के बारे में सूचनाएं सट्टेबाजों से साझा करके धन कमाया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 13:11