फिक्सिंग मुद्दा: पुलिस अधिकारियों से मिले सवानी -Fixing issue: Police officers met Sawani

फिक्सिंग मुद्दा: पुलिस अधिकारियों से मिले सवानी

नई दिल्ली : बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख रवि सावनी ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की जो इंडियन प्रीमियर लीग को झकझोरने वाले स्पाट फिक्सिंग मामले की जांच कर रहे हैं। सवानी को बीसीसीआई ने स्पाट फिक्सिंग के आरोपों की जांच का जिम्मा सौंपा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने दिल्ली पुलिस को उनकी जांच में सभी संभावित मदद देने का आश्वासन दिया है।

सवानी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मेरी दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही। बीसीसीआई ने दिल्ली पुलिस को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है। ’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने स्पाट फिक्सिंग में फंसे तीनों क्रिकेटरों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने के राजस्थान रायल्स के फैसले का भी स्वागत किया है।

सवानी ने कहा, ‘हमने उन्हें बीसीसीआई के आग्रह पर राजस्थान रायल्स फ्रेंचाइजी के दिल्ली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के इरादे के बारे में भी बताया क्योंकि जिन तीन खिलाड़ियों ने संहिता का उल्लंघन किया, वे आपराधिक संहिता के तहत भी दोषी हैं और इससे प्रभावित पक्ष राजस्थान रायल्स है। वे दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराएंगे। ’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 20, 2013, 16:11

comments powered by Disqus