फिक्सिंग से पाक अंपायर रऊफ का इंकार, कहा- कभी नहीं दी पैसे को तवज्जो-Pak umpire Rauf`s refusal to fixing said - never given preference to money

फिक्सिंग से पाक अंपायर रऊफ का इंकार, कहा- कभी नहीं दी पैसे को तवज्जो

फिक्सिंग से पाक अंपायर रऊफ का इंकार, कहा- कभी नहीं दी पैसे को तवज्जोज़ी मीडिया ब्यूरो

लाहौर: पाकिस्तान अंपायर असर रऊफ ने साफ किया है कि उनका आईपीएल में मैच फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आईपीएल में मैच फिक्सिंग में नाम आने को लेकर बुधवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं वह गलत है और मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैंने पूरे क्रिकेट के अंपायरिंग करियर में पैसे को तवज्जो नहीं दी।

उन्होंने कहा कि अगर फिक्सिंग को लेकर कोई जांच कमेटी बनती है तो वह उसमें मदद करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैच फिक्सिंग से मेरा कोई सरोकार नहीं है और मेरा नाम इसमें बेवजह घसीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आईसीसी चाहे तो इस मामले की जांच करा सकती है।

पाकिस्तान के विवादित और चर्चित अम्पायर असद रऊफ पर मैच फिक्सिंग मामले में उंगली उठी है और इसके बाद उन्हें आईसीसी ने चैंपिंयस ट्रॉफी क्रिकेट से भी बाहर कर दिया है। गौर हो कि पिछले साल मुंबई के बरसोवा इलाके की रहने वाली एक मॉडल ने रऊफ पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 15:56

comments powered by Disqus