बराबरी के मुकाबले में चेन्नई का सामना बेंगलूर से

बराबरी के मुकाबले में चेन्नई का सामना बेंगलूर से

बराबरी के मुकाबले में चेन्नई का सामना बेंगलूर सेचेन्नई : पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर कल आईपीएल के मैच में एक दूसरे के सामने होंगे तो दर्शकों को आतिशी बल्लेबाजी का भरपूर नजारा देखने को मिलेगा। पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज करने वाली दोनों टीमों का यह मुकाबला बराबरी का होगा। चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराया जबकि बेंगलूर ने गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से शिकस्त दी।

आरसीबी और चेन्नई कागजों पर बराबरी की टीमें हैं लेकिन बेंगलूर टीम में क्रिस गेल की मौजूदगी निर्णायक साबित हो सकती है। गेल ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ नाबाद 85 रन बनाकर खतरे की घंटी बजा दी है। गेल इतने जबर्दस्त फार्म में थे कि बेंगलूर ने 15 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली।

चार मैचों में बेंगलूर की यह तीसरी जीत थी। शानदार फार्म में दिखे गेल ने सिर्फ 50 गेंद में चार चौकों और नौ छक्कों की मदद से यह रन बनाये। वह सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 14 छक्कों के साथ शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के रूप में उन्हें दूसरे छोर से पूरी मदद मिल रही है।

चेन्नई के पास भी माइक हस्सी समेत कई अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं। हस्सी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में 54 गेंद में 86 रन बनाये थे। मुरली विजय ने भी अर्धशतक जड़ा था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, हरफनमौला ड्वेन ब्रावो और सुरेश रैना के रहते चेन्नई की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। टीम प्रबंधन को एस बद्रीनाथ और रविंद्र जडेजा से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अभी यह तय नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला एल्बी मोर्कल खेलेंगे या नहीं जिनकी एड़ी में दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टूर्नामेंट में खेलते समय मोच आ गई थी।

गेंदबाजी में बेंगलूर को तेज गेंदबाज जहीर खान की कमी नहीं खल रही क्योंकि विनय कुमार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। मुथया मुरलीधरन और मुरली कार्तिक ने स्पिन का मोर्चा संभाला है।

टीमें : चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), श्रीकांत अनिरूद्ध, बाबा अपराजित, आर अश्विन, एस बद्रीनाथ, ड्वेन ब्रावो, अकिला धनंजय, फाफ डु प्लेसिस, बेन हिलफेनहास, जेसन होल्डर, माइकल हस्सी, इम्तियाज अहमद, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, आर कार्तिकेयन, नुवान कुलशेखरा, बेन लागलिन, रोनित मोरे, एल्बी मोर्कल, क्रिस मौरिस, डर्क नानेस, सुरेश रैना, अंकित राजपूत, रिधिमान साहा, विजय शंकर, मोहित शर्मा और मुरली विजय।

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर : विराट कोहली (कप्तान), अभिमन्यु मिथुन, अभिनव मुकुंद, एंड्रयू मैकडोनाल्ड, चेतेश्वर पुजारा, क्रिस्टोफर बर्नवेल, डेनियल विटोरी, हषर्ल पटेल, केपी अपन्ना, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान, मयंक अग्रवाल, डेनियल क्रिस्टियन, करूण नायर, अरूण कार्तिक, जयदेव उनादकट, विनय कुमार, मुथया मुरलीधरन, मुरली कार्तिक, पंकज सिंह और पी प्रशांत। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 13:48

comments powered by Disqus