बाहर रहने का फैसला पोंटिंग का था: रोहित

बाहर रहने का फैसला पोंटिंग का था: रोहित

बाहर रहने का फैसला पोंटिंग का था: रोहित कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने टीम के हित में अंतिम एकादश से बाहर रहने के कप्तान रिकी पोंटिंग के फैसले की तारीफ की। टूर्नामेंट में रनों के लिए संघर्ष कर रहे पोंटिंग की जगह तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को टीम में शामिल किया गया।

उन्होंने कहा कि बाहर रहने का फैसला पोंटिंग का अपना था। उन्होंने कहा, ‘ऐसा करने के लिए बड़ा जिगर चाहिए। हमें लगा कि हमें सही संतुलन की जरूरत है और ऐसे में उसने खुद कहा कि मैं यह मैच नहीं खेलूंगा।’ रोहित ने पहली बार टीम की कप्तानी करके जीत दर्ज की और कहा कि इस लय को वे कायम रखना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि प्रबंधन ने मुझे यह जिम्मा सौंपा। पहले मैं नर्वस था लेकिन मैदान पर उतरने के बाद सामान्य हो गया। मैं अपनी जिम्मेदारी पर पूरा फोकस करना चाहता था और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।’ कठिन हालात में जीत दर्ज करने से खुश रोहित ने कहा, ‘यह बाहरी मैदान पर हमारी लगातार तीसरी जीत है। हम अपने मैदान पर अच्छा खेल रहे हैं और बाहर भी ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 15:11

comments powered by Disqus