बीसीसीआई की बैठक और मैच फिक्सिंग में अंतर नहीं : लेले

बीसीसीआई की बैठक और मैच फिक्सिंग में अंतर नहीं : लेले

मुंबई : बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले ने आज चेन्नई में बीसीसीआई आपात कार्यकारी समिति की बैठक में हुई घटनाओं की तुलना मैच फिक्सिंग से की और जगमोहन डालमिया को चार सदस्यीय अंतरिम पैनल के प्रमुख नियुक्त करने की प्रक्रिया को ‘असंवैधानिक’ करार किया।

लेले ने कहा, ‘आज जो कुछ हुआ, उससे मैं बहुत निराश हूं। इसमें और मैच फिक्सिंग में क्या अंतर है? पहली बात तो यह सारी चीज ही असंवैधानिक है क्योंकि कार्यकारी समिति किसी को नियुक्त नहीं कर सकी।’ यह बैठक जरूरी 72 घंटे के नोटिस से कम समय में बुलायी गयी, जिसमें एन श्रीनिवासन ने समझौते के तहत बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करने पर सहमति जताई, जिससे बोर्ड का काम चलाने के लिए पूर्व प्रमुख डालमिया को चार सदस्यीय ‘अंतरिम पैनल’ को प्रमुख नियुक्त किया गया।

लेले ने कहा, ‘हर चीज असंवैधानिक थी। श्रीनिवासन ने इस्तीफा नहीं दिया, इसलिए जगमोहन डालमिया को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करने का सवाल ही कहां उठता है।’ उन्होंने कहा, ‘जो कुछ हुआ, बकवास था। क्रिकेट बोर्ड को ‘गुडलक’।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 22:26

comments powered by Disqus