बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन का दामाद गिरफ्तार

बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन का दामाद गिरफ्तार

बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन का दामाद गिरफ्तारज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
मुंबई : आईपीएल में सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोपों के चलते मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा करीब ढाई घंटे की पूछताछ के बाद शुक्रवार देर रात करीब 12.00 बजे बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन को गिरफ्तार कर लिया गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास जो सूचनाएं थीं उनके आधार पर हमने गुरुनाथ से पूछताछ की। हमने आईपीएल सट्टेबाजी का जो मामला दर्ज किया था उसे लेकर हमें उनकी संलिप्तता का पता चला। हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’ इससे पहले रॉय ने इस बात के संकेत दिए थे कि आज रात मयप्पन से पूछताछ की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

शुक्रवार शाम 35 वर्षीय मयप्पन मदुरै से एक चार्टर्ड विमान से अपने वकील के साथ यहां पहुंचे और उन्हें एक पुलिस जीप के साथ चल रही कार में लाया गया। जीप में अपराध शाखा के अधिकारी सवार थे। मयप्पन मुंबई पुलिस के सामने निजी तौर पर पेश होने की शाम पांच बजे की समयसीमा खत्म होने के कुछ घंटे बाद यहां पहुंचे।

रॉय के अनुसार अपराध शाखा सट्टेबाजों से कथित संबंधों के मामले में गिरफ्तार किये गये अभिनेता विंदू रंधावा द्वारा हिरासत में पूछताछ में बताई बातों के मद्देनजर तथा जांच में सामने आये तथ्यों की रोशनी में मयप्पन से सवाल जवाब करेगी। जब पूछा गया कि क्या पूछताछ के बाद मयप्पन को गिरफ्तार किया जा सकता है तो रॉय ने कहा था, ‘कोर्इ भी फैसला अभी नहीं हुआ है। यह पहले से तय फैसला नहीं हो सकता। हम उनसे पूछताछ के बाद ही इस बारे में निर्णय लेंगे।’

उनके मुताबिक मयप्पन ने संदेश भेजा था कि उनके लिए कल मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा भेजे गये समन में निर्धारित 5 बजे की समयसीमा में पेश होना संभव नहीं होगा। रॉय ने कहा कि विंदू और मयप्पन को पूछताछ के दौरान आमने-सामने भी लाया जाएगा और मयप्पन के वकील को इस दौरान मौजूद रहने की इजाजत नहीं होगी।

पुलिस का दावा है कि विंदू ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने मयप्पन की ओर से सट्टेबाजी करने की बात कबूली थी और यहां तक कहा कि सीएसके के मालिक सट्टेबाजी में 1 करोड़ रुपये हार गए थे। विंदू ने यह भी बताया था कि वह खुद आईपीएल के इस सीजन में सट्टेबाजी से 17 लाख रुपये जीता है। पहले के सीजन में वह हार गया था।

रॉय ने कहा कि विंदू से आज भी पूछताछ की गयी और उसने कुछ और सट्टेबाजों और इस काम में शामिल लोगों के नाम लिये हैं। फिक्सिंग मामले में पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ की कथित संलिप्तता के बारे में पूछे जाने और अपराध शाखा द्वारा रउफ से पूछताछ की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि उनका बयान दर्ज कर सकें लेकिन वह तीन दिन पहले भारत से जा चुके हैं।’

अपराध शाखा के सूत्रों के अनुसार इस बात का संदेह है कि आईसीसी द्वारा चैंपियन्स ट्रॉफी के अंपायरों के पैनल से हटाये गये रउफ ने मैचों को फिक्स करने या सट्टेबाजी के लिए उपयोगी भीतरी जानकारी देने के लिए सट्टेबाजों से उपहार लिये हों। रॉय के मुताबिक मयप्पन से सट्टेबाजी में उनकी कथित संलिप्तता के बारे में पूछने के अलावा आईपीएल मैचों में स्पॉट-फिक्सिंग में उनकी संदिग्ध भूमिका के बारे में भी सवाल जवाब किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें संदेह है कि मयप्पन ने विंदू को अंदर की जानकारी दी, जिसने उन्हें सट्टेबाजों तक पहुंचाया।’

First Published: Friday, May 24, 2013, 23:29

comments powered by Disqus