भारत में सट्टेबाजी हाउस खोलना चाहता था श्रीसंत: रिपोर्ट--Sreesanth wanted to run betting houses in India: Reports

भारत में सट्टेबाजी हाउस खोलना चाहता था श्रीसंत: रिपोर्ट

भारत में सट्टेबाजी हाउस खोलना चाहता था श्रीसंत: रिपोर्टज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी एस श्रीसंत भारत और विदेशों में सट्टेबाजी हाउस स्थापित करना चाहता था। मीडिया रिपोर्ट ने बुधवार को यह दावा किया।

मीडिया सूत्रों ने दावा किया कि श्रीसंत ने सितंबर 2010 में एस36 स्पोर्ट्स एंड इंटरटेंमेंट नाम की कंपनी स्थापित किया था। इस कंपनी की स्थापना कोचिंग संस्थान और व्यायामशाला के लिए किया गया था। जिसमें श्रीसंत का 74 फीसदी शेयर था।

लेकिन, सच्चाई यह है कि कंपनी का मकसद दूसरा भी था, कंपनी भारत और विदेशों में सट्टेबाजी हाउस बनाना चाहती थी।

श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स टीम के दो और खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने गत सप्ताह मुंबई में आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरप्तार किया था।

First Published: Wednesday, May 22, 2013, 20:38

comments powered by Disqus