माइकल हसी से नहीं छिनेगा ऑरेंज कैप

माइकल हसी से नहीं छिनेगा ऑरेंज कैप

माइकल हसी से नहीं छिनेगा ऑरेंज कैपकोलकाता : चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सलामी बल्लेबाज माइकल हसी ने 732 रनों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाने वाला ऑरेंज कैप हासिल कर लिया है।

हसी का यह कैप सुरक्षित है, लेकिन सबसे अधिक विकेट की दौड़ में पर्पल कैप के मौजूदा धारक सुपर किंग्स के ही ड्वेन ब्रावो सुरक्षित नहीं हैं। हसी ने 16 मैचों की 16 पारियों में अब तक तीन बार नाबाद रहते हुए 56.30 के औसत से 732 रन बनाए हैं। इसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। हसी ने अब तक 81 चौके और 17 छक्के लगाए हैं। चौकों की दौड़ में हसी सबसे आगे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिस गेल 708 रनों के साथ हसी के सबसे करीब हैं लेकिन चूंकी रॉयल चैलेंजर्स मुकाबलों से बाहर हो चुकी है, ऐसे में गेल से हसी को कोई खतरा नहीं। वैसे गेल ने बीते संस्करण में 738 रनों के साथ ऑरेंज कैप हासिल किया था। गेल के बाद रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली (634) और सुपर किंग्स के ही सुरेश रैना (548) का स्थान है। रैना एक मैच में किसी भी हाल में हसी की बराबरी नहीं कर सकेंगे, ऐसे में हसी अपने ऑरेंज कैप को लेकर खुश होंगे क्योंकि इसे कम से कम इस साल किसी से खतरा नहीं।

जहां तक पर्पल कैप की बात है तो सुपर किंग्स के ही ब्रावो ने 17 मैचों में 16.25 के औसत से अब तक सबसे अधिक 28 विकेट हासिल किए हैं। ब्रावो ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर मंगलवार को तीन विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया था। यह कैप तो फिलहाल उन्हीं के पास है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के जेम्स फॉल्कनर (27) से उन्हें खतरा है। फॉल्कनर की टीम को शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के साथ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलना है और अगर उनकी टीम जीत जाती है तो फॉल्कनर के पास ब्रावो को पीछे छोड़ने के लिए दो मौके होंगे। एक-दूसरे क्वालीफायर का और दूसरा फाइनल का।

फॉल्कनर ने 15 मैचों में 14.48 के औसत से 27 विकेट चटकाए हैं। औसत से मामले में वह 20 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे हैं। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स के विनय कुमार (23 विकेट) और कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन (22) का स्थान है। बीते साल नरेन ने पर्पल कैप हासिल किया था। मुम्बई इंडियंस के मिशेल जानसन (22 विकेट) भी पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं और उनके पास भी दो मौके हो सकते हैं। अगर मुम्बई फाइनल में पहुंचने में सफल रहती है तो फिर जानसन भी ब्रावो के लिए खतरा हो सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 15:54

comments powered by Disqus