Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 15:34

जयपुर : आईपीएल में अपनी सबसे खराब पराजय झेलने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया है कि उनके और सचिन तेंदुलकर के खराब फार्म का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है।
पारी की शुरूआत करने वाले पोंटिंग और तेंदुलकर पांच में से सिर्फ दो मैचों में अर्धशतकीय साझेदारियां कर सके हैं। तीन मैचों में तो मुंबई ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। राजस्थान के खिलाफ जीत के लिये 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों फिर नाकाम रहे और मुंबई को 87 रन से पराजय झेलनी पड़ी।
पोंटिंग ने मैच के बाद कहा, ‘शीषर्क्रम पर हम दोनों अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं। टूर्नामेंट में पांच मैच हो गए हैं। हम दोनों को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। यदि हमें जीत की लय कायम रखनी है और खिताब जीतना है तो हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम में से कोई भी ऐसा कर नहीं सका है। मैं इन मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकता था।’ पोंटिंग ने पांच पारियों में 52 रन बनाए जबकि तेंदुलकर ने इतने ही मैचों में 69 रन बनाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 15:34