Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 21:35

मोहाली : रोमांचक मैच में चार रन से मिली शिकस्त से आहत कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आज कहा कि उन्हें और इयोन मोर्गन को अपनी आईपीएल टीम के लिये मैच फिनिश करना चाहिए था।
गंभीर ने मैच के बाद कहा कि मुझे और मोर्गन को मैच फिनिश करना चाहिए था। हमें सोचने की जरूरत है कि जो भी क्रीज पर हो, उसे मैच खत्म करना चाहिए। दो विश्व स्तरीय स्पिनरों ने काफी चालें चलीं। उन्होंने कहा, ‘‘मोर्गन बेहतरीन ढंग से गेंद हिट कर रहा था। उम्मीद है कि वह हमारे लिये अन्य मैच फिनिश करेगा। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट अपनी बल्लेबाजी समस्या से चिंतित दिख रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुझे बल्लेबाजी में कुछ करना होगा। मनप्रीत को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजने की जरूरत है। वह शानदार था। मनप्रीत को आल राउंड प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 21:35