Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 20:11
मुम्बई : सट्टेबाज अश्विन अग्रवाल उर्फ टिंकू की हिरासत की मांग करते हुए मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को एक स्थानीय अदालत से कहा कि वह यह पता करना चाहती है कि उसका अजीत चंदीला के अलावा अन्य आईपीएल खिलाड़ियों से संपर्क है या नहीं। दिल्ली पुलिस ने अश्विन को गिरफ्तार किया था।
सरकारी वकील वाजिद शेख ने कहा, ‘टिंकू एक आईपीएल खिलाड़ी अजीत चंदिला के संपर्क में था और हम यह पता करना चाहते हैं कि क्या टिंकू के संपर्क में दूसरे भी खिलाड़ी थे।’ अपराध शाखा का अनुरोध स्वीकार करते हुए मजिस्ट्रेट ए.ए. खान ने टिंकू को 6 जून तक के लिए उसकी हिरासत में भेज दिया।
सुनवाई के दौरान शेख ने कहा कि मुम्बई के सट्टेबाजों ने टिंकू के साथ करोड़ों रुपए के सट्टे लगाए। वह जिस मोबाइल नंबर से सट्टेबाजी करता था वह कोठारी नामक व्यक्ति के नाम पर है तथा अपराध शाखा उसका पता लगाना चाहती है। टिंकू के वकील बी.एल. जगताप ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने वहां की एक अदालत से उसकी हिरासत की मांग करते हुए यही कारण बताए थे।
अदालत ने पुणे के सट्टेबाजों दिनेश शर्मा और किशोर पबलानी की पुलिस हिरासत 6 जून तक के लिए बढ़ा दी। शेख ने कहा कि पुलिस इन दोनों से सह आरोपी किशोर बदलानी उर्फ किशोर के बारे में जानकरी चाहती है। बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि बदलानी विदेश में है और उसके परिवार ने पुलिस को बता दिया है कि वह तीन जून को भारत लौटेगा। अब तक मुम्बई पुलिस आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट में 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 20:11