Last Updated: Friday, May 24, 2013, 09:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई/चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग के वर्तमान संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग मामले में घेरे में आए फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरुनाथ मेयप्पन से आईपीएल 6 के खत्म होने के बाद ही पूछताछ किए जाने की संभावना है।
गौर हो कि स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच का दायरा बढ़ाते हुए मुंबई पुलिस ने गुरुवार को आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरुनाथ मेयप्पन को शुक्रवार की शाम तक उनके संपर्क में रहने के आदेश दिए। यह जानकारी मुंबई में एक पुलिस अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारी नंदकुमार गोपाले के नेतृत्व में मुंबई पुलिस के एक दल ने गुरुवार की शाम चेन्नई स्थित मेयप्पन के घर पर उक्त आदेश पहुंचाए। मेयप्पन हालांकि अपने घर पर नहीं मिले और उनका वर्तमान पता ठिकाना पता नहीं चल सका। मेयप्पन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद हैं।
इससे पहले मुंबई पुलिस ने मेयप्पन के खिलाफ एक सम्मन जारी कर उन्हें मुंबई में पूछताछ के लिए जांचकर्ताओं के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा था। संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु रॉय ने कहा कि हमने मेयप्पन को सम्मन जारी किए। चेन्नई स्थित उनके घर पर भेजा गया सम्मन घर के दरवाजे पर ही अटक गया, जबकि दूसरा सम्मन को चेन्नई सुपर किंग्स के कार्यालय में एक प्रबंधक द्वारा प्राप्त कर लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि इसी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह द्वारा दिए बयान के आधार पर मुंबई पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है।
आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी विंदू के बयान के अनुसार वह मेयप्पन के सम्पर्क में थे। रॉय ने कहा कि हम आशा करते हैं कि मेयप्पन पुलिस को सहयोग प्रदान करेंगे। तय समय पर उपस्थित न होने की दशा में कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। श्रीनिवासन इस मामले पर प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले की जांच के लिए एक आठ सदस्यीय दल का गठन किया है।
इसी क्रम में नासिक पुलिस ने सट्टा खेलने वाले पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनके ताजा आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले से जुड़े होने का संदेह है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 08:51