मेरा आखिरी ओवर महंगा पड़ा : हसी

मेरा आखिरी ओवर महंगा पड़ा : हसी

मुम्बई: किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान डेविड हसी ने सोमवार को मुम्बई इंडियंस के साथ वानखेड़े स्टेडियम में हुआ इंडियन प्रीमियर लीग का मैच हारने के बाद कहा कि उनकी टीम को उनका अंतिम ओवर महंगा पड़ा। हसी ने अपने अंतिम ओवर में 27 रन दिए और इसी की बदौलत मुम्बई इंडियंस टीम निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 174 रन बटोरने में सफल रही। बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन टीम चार रन पीछे रह गई।

हसी ने कहा कि बल्ले के साथ सुधार की जरूरत है। मैं किसी को सांत्वना नहीं देना चाहता क्योंकि इस मैच में हमने अपनी कभी न खत्म होने वाली संघर्षशक्ति का परिचय दिया। मेरा आखिरी ओवर टीम को महंगा पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 14:49

comments powered by Disqus