Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 16:24

तिरूवनन्तपुरम : इंडियन प्रीमियर लीग में स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में अपने बेटे की गिरफ्तारी से सकते में आयी क्रिकेटर एस श्रीसंत की मां सावित्री देवी ने कहा, ‘मेरा बेटा कभी क्रिकेट से दगाबाजी नहीं करेगा। ’ सावित्री देवी ने ‘मैं शत प्रतिशत दावे के साथ कह रही हूं कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया होगा। वह निर्दोष साबित होगा। ’
उन्होंने कहा कि जब तक विस्तृत जानकारी नहीं मिलती वह तब तक किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहती हैं। श्रीसंत की मां ने कहा, ‘मैं अभी केवल इतना कहना चाहती हूं कि मेरा बेटा ऐसा नहीं है जो पैसों के पीछे भागे। उसने फिल्म जगत से कई पेशकश ठुकरायी क्योंकि वह क्रिकेट के प्रति समर्पित है जो उसकी जिंदगी है। ’
इससे पहले श्रीसंत के पिता शांताकुमारन नायर ने कथित तौर पर एक टेलीविजन चैनल से कहा कि था कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह ने कुछ निजी वैरभाव के कारण उनके बेटे को फंसाया है। श्रीसंत के जीजा मधु बालकृष्णन ने कहा कि यह तेज गेंदबाज कभी इस तरह की हरकत नहीं कर सकता और यह पूरी तरह से झूठ है। उन्होंने कहा, ‘वह ऐसा करने वाला आखिरी व्यक्ति होगा। ’ उनकी मां ने यह भी कहा कि उनके परिवार के सदस्य इस मामले में श्रीसंत की मदद के लिये दिल्ली पहुंचेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 16:24