Last Updated: Monday, April 22, 2013, 21:31

मोहाली (पंजाब) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को हुए एक मुकाबले में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि मुकाबले के दौरान उनका मकसद था कि मैच को अंत तक ले जाया जाए।
मिलर ने कहा कि पारी के दौरान वह ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे थे। गौरतलब है कि मिलर की 41 गेंदों पर 81 रनों की नाबाद पारी की बदौलत आईपीएल के छठे संस्करण में पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर हुए एक मुकाबले में किंग्स इलेवन ने पुणे वॉरियर्स को मात दी। मिलर के अलाव मंदीप सिंह (नाबाद 77) ने भी इस मैच में शानदार पारी खेली।
मैच समाप्ति के बाद मिलर ने कहा कि मैं मैच को अंतिम ओवर तक ले जाना चाहता था। हम मैच जीत या हार सकते थे। मुझे खुशी है कि अंत में हमारी जीत हुई। मैच के दौरान हालांकि मैं ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा था। बस अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था। मिलर ने मंदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि मंदीप ने शानदार पारी खेली। वह भविष्य के स्टार हैं। मैं उनके लिए काफी खुश हूं।
किंग्स इलेवन को इस मैच में अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे। मिलर ने एक गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 21:31