मोहाली के धीमे विकेट की वजह से हारे: गिलक्रिस्ट

मोहाली के धीमे विकेट की वजह से हारे: गिलक्रिस्ट

मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के हाथों आठ विकेट की हार के लिए पीसीए स्टेडियम की धीमी और शुष्क पिच को दोषी ठहराया। राजस्थान ने 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ओवर पहले ही जीत दर्ज कर ली।

किंग्स इलेवन का मध्यक्रम शान मार्श और गिलक्रिस्ट से मिली अच्छी शुरूआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा। गिलक्रिस्ट ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हां हमने अच्छी नींव रखी थी। पिछले साल की तुलना में इस बार विकेट धीमा और शुष्क है। इसलिए यह अलग तरह की परिस्थितियां हैं। राजस्थान के गेंदबाजों ने इनसे अच्छा तालमेल बिठाया।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 23:28

comments powered by Disqus