Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 23:16
रांची : पुणे वारियर्स के कोच एलेन डोनाल्ड ने आज कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान का आज यहां आईपीएल मैच में क्षेत्ररक्षण में बाधा के कारण आउट होना सभी क्रिकेटरों के लिए सबक होना चाहिए।
डोनाल्ड ने केकेआर पर सात रन की जीत के बाद कहा, ‘‘मैंने रीप्ले देखा और यह स्पष्ट तौर पर गेंद को दूर करने का प्रयास था।’’ पठान को आउट दिया गया क्योंकि ऐसा दिख रहा था कि वह अपने दायें पैर से गेंद को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि गेंदबाज इसके करीब आने की कोशिश कर रहा था।
डोनाल्ड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर कोई क्रिकेटर ऐसा :क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाना: करने की सोच रहा है तो यह उसके लिए बड़ा सबक है, भले ही आप ऐसा जानबूझकर करो या नहीं। लेकिन यह तीसरे अंपायर का अच्छा फैसला रहा। मुझे लगता है कि इस फैसले के कारण हम मैच जीते।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 23:16