ये हैं श्रीसंत की उपलब्धियां और अपकीर्तियां

ये हैं श्रीसंत की उपलब्धियां और अपकीर्तियां

कोच्चि : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज श्रीसंत की बुधवार देर रात गिरफ्तारी की खबर ने विश्व भर में खेल जगत को स्तब्ध कर दिया। श्रीसंत भारतीय क्रिकेट टीम में केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

अपने रोचक अंदाज के लिए मशहूर तेज गेंदबाज श्रीसंत के लिए ताजा घटनाक्रम के बाद चीजें अब अरुचिकर हो गई हैं। श्रीसंत ने 22 वर्ष की अवस्था में 25 अक्टूबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में खेले गए मैच से अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय खेल में पदार्पण किया था।

श्रीसंत को क्रिकेट में उनके आक्रामक अंदाज के लिए जाना गया और वह आस्ट्रेलिया के एंड्रू सायमंड्स तथा अपने ही देश के हरभजन सिंह के साथ विवाद के चलते सुर्खियों में भी आए। श्रीसंत 2007 में ट्वेंटी 20 विश्वकप तथा 2011 में एकदिवसीय विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे। कई लोगों का मानना है कि भारतीय टीम में चुने जाने से ही भाग्य उनके साथ रहा।

अपने आक्रामक अंदाज के कारण श्रीसंत अक्सर सुर्खियों में छाए रहते। केरल क्रिकेट संघ के साथ उनके मनमुटाव की खबरें भी आईं। केरल क्रिकेट संघ के सचिव टी. एस. मैथ्यू ने कहा कि हमें श्रीसंत के बारे में इस बार जो सुनने को मिला वह श्रीसंत के बारे में सबसे दुर्भाग्यजनक खबर है। श्रीसंत की लोकप्रियता एक समय इतनी ऊंचाई पर पहुंच गई थी कि राज्य के कई फिल्म निर्माताओं ने उन्हें केरल के महान अभिनेता मम्मूटी के साथ फिल्म में लेने के लिए लाइन लगा दी थी।

एक समय श्रीसंत और फिल्म जगत के संबंध खूब चर्चा में थे और ताजा घटनाक्रम से पहले श्रीसंत के बारे में खबर आई थी कि वह इसी वर्ष सितंबर में विवाह करने वाले थे। ताजा घटनाक्रम से ठीक पहले श्रीसंत को पूरा विश्वास था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम में अवश्य चुना जाएगा।

श्रीसंत ने अब तक देश के लिए 27 टेस्ट मैचों में 87 विकेट, 53 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 75 विकेट तथा 10 ट्वेंटी 20 मुकाबलों में सात विकेट हासिल किए हैं। बुधवार की देर रात स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तारी के बाद श्रीसंत का परिवार काफी सदमे में है। श्रीसंत की मां ने हालांकि एक समाचार चैनल से कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा बेटा कभी गलत काम नहीं करेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 20:46

comments powered by Disqus