Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 14:50

नई दिल्ली : दुनिया में जब रफ्तार के सौदागरों का जिक्र होता है तो एकबारगी ध्यान शोएब अख्तर और ब्रेट ली की तरफ चला जाता है लेकिन आईपीएल में शान टैट और डेल स्टेन जैसे तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार का जलवा बिखेर रहे हैं और इनके बीच एक भारतीय उमेश यादव अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब रहा है। उमेश आईपीएल छह में खेल रहे उन तीन तेज गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने 150 किमी प्रतिघंटा से भी अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकी हैं।
आईपीएल छह में अब तक सात तेज गेंदबाज 147 किमी की अधिक रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं और उनमें उमेश अकेले भारतीय हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे उमेश अब तक 15 बार 147 किमी से अधिक की रफ्तार से गेंद कर चुके हैं। उमेश के नाम पर भले ही एक मैच में चार ओवर में 65 रन लुटाने का खराब रिकार्ड भी दर्ज है लेकिन एक बार उनकी गेंद की रफ्तार 150.14 किमी आंकी गयी थी।
यह आईपीएल में अब तक की सबसे तेज गेंदों पर सातवें नंबर पर है। राजस्थान रायल्स के टैट ने सबसे तेज 153.43 किमी की रफ्तार से गेंद की है। सनराइजर्स हैदराबाद के डेल स्टेन ने 152.48 किमी की रफ्तार के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टैट ने हालांकि अब तक केवल तीन मैच खेले हैं लेकिन वह चार बार 150 किमी से अधिक और 19 बार 147 किमी से अधिक रफ्तार की गेंद फेंक चुके हैं।
स्टेन भी दो बार 150 से अधिक और रिकार्ड 33 बार 147 किमी से अधिक की गेंद करके बल्लेबाजों के लिये दहशत का पर्याय बने हुए हैं। वैसे स्टेन जिन गेंदबाजों से प्रभावित हैं उनमें उमेश भी शामिल हैं। स्टेन के अनुसार कि मुझे उमेश यादव पसंद है। वह अच्छे स्पैल करता है और काफी तेज गेंद फेंकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 14:50