रहाणे और सैमसन ने दिखाया संयम : द्रविड़

रहाणे और सैमसन ने दिखाया संयम : द्रविड़

रहाणे और सैमसन ने दिखाया संयम : द्रविड़ जयपुर : राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब पर मिली छह विकेट की जीत के बाद कहा कि अंजिक्य रहाणे और युवा खिलाड़ी संजू सैमसन ने संयम दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।

द्रविड़ ने कहा, ‘‘मैच अंत में काफी तनावपूर्ण हो गया था। हृदय गति 150-155 के करीब हो गयी थी, लेकिन रहाणे और युवा संजू सैमसन ने अच्छा खेल दिखाया, दोनों ने काफी संयम बरता। हमें अंतिम ओवर से पहले ही जीत दर्ज कर लेनी चाहिए थी। ’’ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान रायल्स की अनुशासित गेंदबाजी से 124 रन पर सिमट गयी जिसके बाद रहाणे ने नाबाद 34 और सैमसन ने नाबाद 27 रन बनाकर टीम को चार गेंद रहते जीत दिलायी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम के विकेट के बारे में द्रविड़ ने कहा, ‘‘यह क्रिकेट के लिये अच्छा विकेट था, सारे विकेट 180.190 रन के नहीं होने चाहिए। इस तरह के विकेट पर अच्छा रोमांचक क्रिकेट होता है। मैं विकेट से काफी खुश हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘फाकनर हमारे लिये शानदार रहा, उसने ग्रुप में काफी उर्जा भर दी। हमने जो शुरूआत की, उससे खुश हूं लेकिन हमें चुनौतियों के साथ ही सीखेंगे। ’’

वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘हम पारी में दूसरी बार आउट हुए हैं और यह स्वीकार्य नहीं है। यह शीर्ष क्रम से मेरे आउट होने से शुरू हुआ। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हमने तीन-चार ओवर में शेन वाटसन को काफी रन बनाने दिये लेकिन हम अपने गेंदबाजों को दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि हमने उन्हें बचाव करने के लिये अच्छा स्कोर नहीं दिया। लेकिन उन्होंने अंत तक कोशिश की। ’’ मैन आफ द मैच फाकनर ने कहा, ‘‘मैं यहां रायल्स के साथ मौका मिलने से काफी आत्मविश्वास से भरा था। यह विकेट पुणे के विकेट से काफी अलग था, इस विकेट पर कुछ तेजी थी। शायद मैंने संयोग से ही स्टंप हिट कर (मनन वोहरा को) आउट किया हो। ’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 09:24

comments powered by Disqus