Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 13:04
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी की बात कबूल ली है। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक, राज कुंद्रा ने आईपीएल के पिछले और मौजूदा सीजन में सट्टेबाजी की बात कबूल की है। बताया गया है कि कुंद्रा दोस्त के जरिए सट्टेबाजी करते थे।
गौरतलब है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के मालिक और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस की पूछताछ के बाद कुंद्रा पूरी तरह शक के घेरे में आ गए हैं और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। उनके दोस्त उमेश गोयनका को सरकारी गवाह बनाया गया है।
आईपीएल के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण और सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोपों के संबंध में राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक राज कुंद्रा से दस घंटे तक चली पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है। पुलिस ने कुंद्रा से देश से बाहर नहीं जाने को कहा है।
इस बीच आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में शिल्पा शेट्टी ने मीडिया पर गलत खबर दिखाने का आरोप लगाया है। खबर आने के बाद ट्विटर पर राज कुंदरा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने मीडिया को आड़े हाथों लिया। राज कुंद्रा ने मीडिया पर भड़ास निकालते हुए ट्विटर पर लिखा, `ये भरोसा न करने लायक सूत्र हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से बात करें। मीडिया खबरों को बेचने के लिए तथ्यों को बढ़ा-चढ़ा कर क्यों पेश करता है?`
First Published: Thursday, June 6, 2013, 13:04