Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 20:30

नई दिल्ली : आईपीएल सट्टेबाजी कांड में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को सनसनीखेज दावा करते हुए आरोप लगाया कि राजस्थान रायल्स के मालिक राज कुंद्रा ने एक सट्टेबाज दोस्त के जरिये अपनी टीम पर सट्टा लगाया था। पुलिस ने कहा कि वे अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि कुंद्रा की पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी सट्टेबाजी में शामिल हैं या नहीं।
जांचकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि कुंद्रा ने उन्हें बताया है कि उन्होंने आईपीएल मैचों में पिछले तीन साल में सट्टा लगाकर करीब एक करोड़ रूपये गंवाए। हालांकि पुलिस ने कहा कि उनके पास कुंद्रा के खिलाफ मैच फिक्सिंग को लेकर फिलहाल कोई सबूत नहीं है।
शिल्पा ने ट्विटर पर इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सट्टेबाजी में उनकी संलिप्तता ‘पूरी तरह से बकवास है’ और उन्होंने ‘कभी भी किसी क्रिकेट मैच में सट्टा नहीं लगाया।’ कुंद्रा ने इन ट्वीट को रीट्वीट किया।
इससे पहले क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पुलिस को बताया था कुंद्रा के मित्र एवं व्यापारिक साझेदार उमेश गोयनका उनसे टीम चयन और पिच से जुड़ी जानकारियां मांगा करते थे, जिसके बाद पुलिस ने ब्रिटिश नागरिक और बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा से कल 11 घंटे तक पूछताछ की थी।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि उन्होंने सट्टेबाजी की बात कुबूल की है। वह अपनी ही टीम पर सट्टा लगाया करते थे। हमें यह भी पता चला है कि सट्टेबाजी में उन्होंने काफी धन गंवाया है। वह उमेश गोयनका के जरिए सट्टा लगाया करते थे, जो कि खुद एक सटोरिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 18:11