Last Updated: Monday, May 20, 2013, 23:15
नई दिल्ली : रेलवे ने सोमवार को पूर्व रणजी क्रिकेटर बाबूराव यादव को निलंबित कर दिया। इससे पहले आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में शामिल होने के लिये यादव को हिरासत में लिया गया था।
सिगनल और टेलीकाम डिवीजन में आपरेटर के तौर पर कार्यरत बाबूराव नागपुर में दक्षिण मध्य रेलवे के लिये काम कर रहा था।
बाबूराव ने कथित सटोरिये सुनील भाटिया को राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला से मिलवाया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 20, 2013, 23:15