Last Updated: Friday, May 17, 2013, 13:41

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के तीन मैचों के अलावा बाकी मैचों में भी स्पॉट फिक्सिंग तो नहीं हुई थी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक सिर्फ तीन मैचों (पांच मई, नौ मई और 15 मई) में स्पॉट फिक्सिंग होने के पुख्ता सबूत मिले हैं जिसमें एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के अलावा 11 सटोरियों की गिरफ्तारी हुई है।
यह भी पता चला है कि एक गिरफ्तार सटोरिया अमित सिंह पिछले आईपीएल सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेल चुका है।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोन पर बातचीत से दूसरे मैचों में भी स्पॉट फिक्सिंग के संकेत मिले हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
उन्होंने कहा,‘हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि किसी और खिलाड़ी की भागीदारी के सबूत नहीं मिले हैं लेकिन जांच जारी होने के कारण किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
सूत्रों ने बताया कि खिलाड़ी सटोरियों से बात करते समय शुरू में हिचकिचा रहे थे और खुलकर नहीं बोल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 13:41