रॉयल्स ने हमें तीनों विभागों में हराया: पोंटिग

रॉयल्स ने हमें तीनों विभागों में हराया: पोंटिग

रॉयल्स ने हमें तीनों विभागों में हराया: पोंटिगजयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में बुधवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए 23वें मुकाबले मे राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने उनकी टीम को खेल के तीनों विभागों में हरा दिया। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को हुए एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 87 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रॉयल्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

मैच समाप्ति के बाद पोंटिंग ने कहा, `यह कहना बिल्कुल जायज होगा कि रॉयल्स ने हमें खेल के तीन विभागों में हरा दिया। पिच काफी अच्छी थी, हालांकि हमारी पारी के दौरान थोड़ी धीमी हो गई। जिस तरह से रॉयल्स ने बल्लेबाजी की, उसके लिए पूरा श्रेय उन्हें जाता है।`

पोंटिंग ने खेल के कुछ हिस्सों में सुधार करने पर जोर देते हुए कहा, `हमें खेल के कुछ पहलुओं पर विचार करना होगा। मुझे नहीं लगता कि स्थितियां इतनी खराब थीं। हमें चीजों को जल्दी भांपना सीखना होगा। उनके तेज गेंदबाजों ने काफी धीमी गेंदें फेंकी। शुक्र है यह शुरुआती दौर का मैच था।` इस हार के साथ ही मुंबई अंक तालिका में चौथे स्थान पर लुढ़क गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 14:54

comments powered by Disqus