ललित मोदी के वकील ने कहा, इस्तीफा दें श्रीनिवासन

ललित मोदी के वकील ने कहा, इस्तीफा दें श्रीनिवासन

मुंबई : आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के वकील ने आज कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के पुलिस जांच के घेरे में आने के कारण उन्हें बोर्ड प्रमुख पद से निलंबित कर दिया जाना चाहिए।

मोदी के वकील महमूद अब्दी ने बयान में कहा कि श्रीनिवासन को बीसीसीआई के अनुशासन पैनल का भी सामना करना चाहिए। अब्दी ने कहा, ‘यह बीसीसीआई के लिये यह साबित करने की घड़ी है कि उसके कायदे कानून हैं और उसने जो नियम और कानून ललित मोदी के मामले में लागू किये वह श्रीनिवासन पर भी लागू होते हैं। मोदी को केवल आरोपों के आधार पर निलंबित कर दिया गया था और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये गये।’

उन्होंने कहा, ‘बोर्ड को संज्ञान लेते हुए अपने प्रमुख एन श्रीनिवासन के खिलाफ आरोप लगने के कारण उन्हें निलंबित करके मामले को पूरी जांच के लिये अनुशासन समिति के पास भेज देना चाहिए। जब तक श्रीनिवासन बीसीसीआई प्रमुख पद पर काबिज हैं तब तक निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। बीसीसीआई ऐसा संगठन है जिसमें अध्यक्ष के पास काफी अधिकार हैं इसलिए श्रीनिवासन को हटाना जरूरी है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 22:17

comments powered by Disqus