वानखेड़े नहीं, टीम होटल गए थे शाहरुख| Shahrukh Khan

वानखेड़े नहीं, टीम होटल गए थे शाहरुख

वानखेड़े नहीं, टीम होटल गए थे शाहरुख मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ के पांच साल के प्रतिबंध में किसी तरह की नरमी बरतने से इन्कार के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान मंगलवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में नहीं आये।

इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ट्वीट करके इस पर अपनी निराशा जतायी। उन्होंने लिखा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टीम का मालिका आईपीएल का मैच नहीं देख पाया।’

पता चला है कि मैच से पहले शाहरुख ने टीम होटल जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। एमसीए ने कल ही स्थानीय पुलिस स्टेशन से कहा था कि वह शाहरुख को स्टेडियम में नहीं घुसने दें। पिछले साल सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद एमसीए ने शाहरुख पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था। इस वजह से वह वानखेड़े स्टेडियम सहित एमसीए के अन्य परिसरों में नहीं जा सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 12:59

comments powered by Disqus