Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 00:28
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ से ‘अंदरूनी’ सूचनाएं हासिल करने की कोशिश की थी। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने यह जानकारी दी।
जांच में खुलासा हुआ है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजित चंदीला ने कथित तौर पर सट्टेबाजों से कहा था कि वह पहले कुछ आईपीएल मैचों में फिक्सिंग नहीं क्योंकि उसे अपना चयन राष्ट्रीय टीम में होने की उम्मीद है।
अपराधा शाखा के अधिकारी ने कहा, ‘विंदू ने जांच के दौरान बताया कि उसने केकेआर के सीईओ वैंकी से भी सूचना हासिल करने की कोशिश की थी लेकिन उसे कोई सूचना नहीं मिली।’ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल ‘वैंकी’ से पूछताछ की संभावना नहीं है।
अधिकारी ने कहा कि चेन्नई के होटल मालिक विक्रम अग्रवाल उर्फ विक्टर से पिछले दो दिन से पूछताछ हो रही है और जांच की प्रगति को देखते हुए पुलिस फैसला करेगी कि उसे गिरफ्तार किया जाना है या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हमने किसी को क्लीन चिट नहीं दी है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 22:15