विंदू ने मुझे सट्टेबाजी का लालच दिया था : मयप्पन

विंदू ने मुझे सट्टेबाजी का लालच दिया था : मयप्पन

विंदू ने मुझे सट्टेबाजी का लालच दिया था : मयप्पनमुंबई : मुंबई पुलिस ने आज आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मालिक गुरुनाथ मयप्पन का सामना अभिनेता विंदू दारा सिंह से कराया। अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक मयप्पन ने जांचकर्ताओं से कहा कि यह विंदू ही था जो उसे सट्टेबाजी में ले गया।

पुलिस ने विंदू के साथ कथित तौर पर फोन पर हुई बातचीत की पड़ताल करने के लिए मयप्पन की आवाज के नमूने भी लिये। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘गुरुनाथ और विंदू को आज आमने सामने बैठाया गया और पूछताछ की गयी।’ 21 मई को अपनी गिरफ्तारी के बाद विंदू ने कथित रूप से पुलिस को बताया था कि उसने मयप्पन के लिए सट्टेबाजी की थी।

बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन को शुक्रवार देर रात को गिरफ्तार किया गया था। वह 29 मई तक पुलिस हिरासत में रहेगा। दिवंगत अभिनेता-पहलवान दारा सिंह के बेटे विंदू ने आईपीएल मैचों के दौरान मयप्पन से कथित रूप से लगातार संपर्क रखा था और उसने अधिकारियों को बताया था कि सीएसके मालिक ने सट्टेबाजी में एक करोड़ रुपये गंवा दिये थे।

कल मयप्पन की हिरासत की मांग करते हुए अपराध शाखा ने स्थानीय अदालत में कहा था कि उसने खेल को फिक्स करने के बाद आईपीएल के मैचों पर जमकर सट्टा लगाया था। पुलिस की रिमांड अर्जी के मुताबिक, ‘पहले एक मैच फिक्स किया गया, उसके बाद गुरुनाथ ने इन मैचों पर बड़े सट्टे लगाए।’ अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार इसी बीच पुलिस सट्टेबाजी नेटवर्क को ध्वस्त कर सकती है क्योंकि विंदू ने कुछ स्थानीय सट्टेबाजों के नाम लिए हैं जिनके माध्यम से उसने सट्टे लगाए थे।

अपराधा शाखा ने कथित सट्टेबाज पवन और संजय जयपुर के खिलाफ तलाशी सकरुलर जारी किए हैं जो इस माह के प्रांरभ में छह सट्टेबाजों के पुलिस के गिरफ्त में आने के शीघ्र बाद विंदू की मदद से दुबई भाग गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 23:11

comments powered by Disqus